AT THE TIME OF ENQUIRY

यदि आप ने हमारी संस्था से सी ० एम ० एस ० / सी०एम०एस० ई०डी० कोर्स एलोपैथी /आयुर्वेद /होम्योपैथी /डेंटल या नर्सिंग में कोर्स किया है या करना  चाहते  है या प्रेक्टिश कर रहे है उस समय यदि कोई जाँच अधिकारी तुम्हारे चिकित्सालय मे जाँच के लिए  आता है तो डरने की कोई आवश्यकता  नही है जाँच अधिकारी का सम्मान करे आदर पूर्वक मधुर वचन बोलते हुए संस्था  द्वारा दिए सभी पेपर्स जैसे दोनों वर्ष  की मार्कशीट ,प्रमाण पत्र ,रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिखाए तथा साथ मे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की कॉपी विश्व स्वास्थ्य संगठन (W ० H ० O ० )द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए मान्य 150 दवाओ की सूची तथा जाँच अधिकारी के नाम संस्था के हाईकोर्ट / सुप्रीम कोर्ट के लीगल एडवाइज़र के द्वारा दिया गया एक पत्र आप को सस्था द्वारा दिया जायेगा जाँच अधिकारी संस्था द्वारा  देय पत्र पढ़ने के बाद आपके प्राथमिक चिकित्सा के कार्य मे बाधा नही पहुचायेंगे -जाँच अधिकारी महोदय का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपना कार्य करे अपनी प्रेक्टिश (आजीवका )और समाज मे अपने अर्जित सम्मान की रक्षा करे /जाँच अधिकारी को दिए जाने वाले पत्र की प्रति इस प्रकार है

If you have completed C.M.S /C.M.S.E.D(Allopathy)/C.M.S.(Homyopathy)/C.M.S(Ayurved)/C.M.S (Dental)/C.M.S(Nursing) you are practicing or want to practice . at the time practice if any Enquiry officer C.M.O etc… come in your primary heath center /hospital. Don’t fear, do honour to enquiry Officer  and show all papers which are provided to you by this institution ( such as – two years mark sheets ,certificate,  registration certificate  , The copy of Hon Supreme Court judgment , list of 150 medicine and a latter which is issued by our High Court / Supreme Court Legal adviser  addressing to the enquiry officer ) after reading the latter ( which are giving to you for enquiry officer ) the  enquiry officer will not interfere in your practice.  Do your work and protect your goodwill / honour taking a the blessing of enquiry officer to respect always to enquiry officer tell the Govt will not make rules / regulations for there doctors .

img721img807

img590 img591img584